इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद अब छत्तीसगढ़ में एक नवविवाहित जोड़े के लापता होने का मामला सामने आया है। खैरागढ़ जिले के छुईखदान क्षेत्र से यह जोड़ा 14 जून को घर से निकला था और उसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
मायके छोड़ने निकले थे, रास्ते में हुआ संपर्क टूट
जानकारी के अनुसार, नरेंद्र वर्मा और उनकी पत्नी ट्विंकल वर्मा 14 जून को छुईखदान स्थित अपने घर से निकले थे। नरेंद्र, ट्विंकल को उसके मायके मुंह डबरी गांव छोड़ने जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही दोनों के मोबाइल फोन बंद हो गए और वे गंतव्य तक नहीं पहुंचे। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया है।
अक्षय तृतीया पर हुई थी शादी
नरेंद्र वर्मा छुईखदान के चकनार गांव के निवासी हैं, जबकि ट्विंकल वर्मा मुंह डबरी गांव से हैं। दोनों की शादी दो महीने पहले अक्षय तृतीया के दिन संपन्न हुई थी। विवाह के बाद से ट्विंकल अपने ससुराल में रह रही थीं। 14 जून को पति-पत्नी मायके जाने के लिए निकले थे लेकिन बीच रास्ते में दोनों लापता हो गए।
मोबाइल लोकेशन खंगाल रही पुलिस
परिजनों ने 17 जून को छुईखदान थाने में दोनों के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने दोनों के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही, हाल ही में इंदौर में सामने आए राजा रघुवंशी-हत्याकांड जैसे मामलों को देखते हुए पुलिस इस केस की जांच हर संभावित दिशा में कर रही है।