सीएम योगी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को अर्पित की श्रद्धांजलि

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं राष्ट्रीयता के प्रबल प्रवक्ता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. मुखर्जी के अदम्य त्याग और समर्पण ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के समाप्ति का मार्ग प्रशस्त किया। उनके बलिदान ने देश की एकता और अखंडता को मजबूती प्रदान की है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लखनऊ महानगर के द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक डॉ. नीरज बोरा, ओ.पी. श्रीवास्तव, योगेश शुक्ला और एमएलसी लालजी निर्मल समेत कई अन्य गणमान्य नेता मौजूद थे। सभी ने डॉ. मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया।

कार्यक्रम में अंजनी श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, संयोजक यू.एन. पांडे, अभिषेक खरे और शिव शंकर विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जिन्होंने ‘एक देश, एक विधान, एक निशान’ के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, जिसका फल आज जम्मू-कश्मीर के पूर्ण एकीकरण के रूप में देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here