रामगढ़ (झारखंड)। जिले के कुजू क्षेत्र स्थित सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) के करमा परियोजना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। अवैध रूप से कोयला खनन करने पहुंचे कुछ ग्रामीण उस समय हादसे का शिकार हो गए जब अचानक खदान की चाल धंस गई। इस दुर्घटना में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, मृतकों की पहचान इम्तियाज, रामेश्वर मांझी, वकील करमाली और निर्मल मुंडा के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तीन शवों को बाहर निकाल लिया गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे के लिए सीसीएल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि खदान क्षेत्र में न तो बाउंड्री वॉल बनाई गई थी और न ही किसी प्रकार की सुरक्षा घेराबंदी की गई थी, जिससे लोग आसानी से खदान के भीतर प्रवेश कर रहे थे। ग्रामीणों ने खदान सुरक्षा से जुड़े डीजीएमएस (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ माइंस सेफ्टी) के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन का भी आरोप लगाया है।
बचाव अभियान जारी
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया। जेसीबी और अन्य भारी मशीनों की सहायता से मलबा हटाया जा रहा है ताकि अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके। प्रशासन के अनुसार, फिलहाल चार लोगों की मौत हो चुकी है और कुछ अन्य लोगों के अब भी मलबे में फंसे होने की आशंका है।