मुंबई में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा: 53 नए केस, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोविड-19 संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता गहराने लगी है। अब तक बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) क्षेत्र में 53 संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है, हालांकि दोनों की हालत पहले से ही गंभीर बताई गई थी। एक मरीज को ओरल कैंसर था, जबकि दूसरा नेफ्रोटिक सिंड्रोम से पीड़ित था। दोनों मरीज केईएम अस्पताल में भर्ती थे।

कोविड मरीजों के लिए बीएमसी ने किए विशेष इंतजाम

बीएमसी के अस्पतालों में संक्रमित मरीजों के लिए अलग वार्ड और विशेष बेड की व्यवस्था की गई है। प्रशासन का कहना है कि जनवरी से अप्रैल 2025 के बीच संक्रमण की रफ्तार बेहद धीमी थी, लेकिन मई में मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं। इसके बावजूद, प्रशासन ने नागरिकों से घबराने के बजाय सावधानी बरतने की अपील की है।

मुंबई के प्रमुख अस्पतालों में सुविधाएं

अधिकारियों के मुताबिक, सेवन हिल्स अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 20 मेडिकल ICU बेड, 20 बेड बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए तथा 60 सामान्य बेड तैयार हैं। वहीं कस्तूरबा अस्पताल में 2 ICU बेड और 10 बेड का कोविड वार्ड उपलब्ध है। जरूरत पड़ने पर क्षमता बढ़ाने की योजना भी तैयार है।

कोरोना के सामान्य लक्षण और सावधानी

कोविड संक्रमण के लक्षणों में बुखार, सूखी या कफ के साथ खांसी, गले में खराश, थकान, बदन दर्द और सिरदर्द प्रमुख हैं। कुछ मामलों में नाक बहना, सर्दी लगना, स्वाद या गंध की कमी भी देखी जा सकती है। लक्षण हर व्यक्ति में अलग हो सकते हैं। यदि सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here