दिल्ली में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 104 लोगों की मौत, 7053 संक्रमितों की पुष्टि 

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित रिकॉर्ड 104 मरीजों ने दम तोड़ दिया। गुरुवार को पहली बार दिल्ली में एक ही दिन में 100 से अधिक कोरोना पीड़ितों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को एक ही दिन में 7053 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि भी हुई। राजधानी में 2856 कोरोना मरीज गम्भीर हालत में अस्पतालों में भर्ती हैं जिन्हें आईसीयू और वेंटिलेटर के साथ रखा गया है।

दिल्ली में गुरुवार 60229 सैंपल की जांच में 11.71 फीसदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमण दर बढ़ने से विशेषज्ञों ने चिंता जाहिर की है। हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले एक दिन में 6462 मरीजों की छुट्टी भी हुई। दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,67,028 पहुंच चुकी है जिनमें से 4,16,580 मरीज ठीक चुके हैं, जबकि 7332 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में अभी तक की कोरोना वायरस की संक्रमण दर बढ़कर 8.77 फीसदी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी में अभी 43,116 सक्रिय मरीज हो गए हैं जिनमें से 26,252 मरीज अपने घरों में उपचाराधीन हैं। 8588 मरीज अस्पतालों में हैं। अब तक दिल्ली में 5322274 सैंपल की जांच हो चुकी है। प्रति 10 लाख की आबादी पर 2,80,119 लोगों की जांच हो चुकी है। इसी के साथ ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 414 हो चुकी है। दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस से मृत्युदर 1.57 फीसदी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here