नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर के पास गुरुवार दोपहर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत राहत कार्य शुरू किया।
दमकल विभाग के अनुसार, यह आग ट्रॉमा सेंटर के समीप स्थित एक बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी थी। विभाग को दोपहर 3:34 बजे घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद आठ दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।
फिलहाल, एम्स प्रशासन की ओर से इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।