बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एक बार फिर पूछताछ कर रही है। मीठी नदी सफाई घोटाले से जुड़े मामले में जांच एजेंसी ने उन्हें दोबारा समन भेजा था, जिसके बाद वे गुरुवार को ईडी कार्यालय पहुंचे। इससे पहले वह 18 जून को पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे।
सूत्रों के अनुसार, डिनो मोरिया को गिरफ्तारी की आशंका थी, जिस कारण वह पहले समन पर अनुपस्थित रहे। ईडी को उनके बैंक लेनदेन से जुड़े कुछ ऐसे साक्ष्य प्राप्त हुए हैं जो घोटाले में संलिप्त ठेकेदारों से उनके संभावित संबंधों की ओर इशारा करते हैं।
इस प्रकरण में अब तक डिनो मोरिया से तीन बार पूछताछ हो चुकी है—दो बार आर्थिक अपराध शाखा और एक बार ईडी द्वारा। इसके अतिरिक्त, उनके भाई सेंटिनो मोरिया समेत बीएमसी के कुछ अधिकारियों सहित आठ अन्य लोगों को भी समन भेजा गया है।
डिनो मोरिया का नाम पहली बार तब सामने आया जब पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपियों केतन कदम और जय जोशी के कॉल डिटेल्स की जांच की। इन कॉल रिकॉर्ड्स में डिनो और उनके भाई के केतन कदम से कई बार संवाद की पुष्टि हुई थी, जिसके आधार पर उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।
मीठी नदी की सफाई परियोजना वर्ष 2005 में शुरू की गई थी, और तब से इस योजना में भ्रष्टाचार के आरोप लगातार उठते रहे हैं। ईडी द्वारा मामले में पूछताछ की कार्रवाई फिलहाल जारी है।