एलन मस्क का यू-टर्न, ट्रंप पर की गई टिप्पणियों पर खेद जताया

अमेरिका में राजनीतिक उठापटक के बीच उद्योगपति एलन मस्क ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अपनी हालिया टिप्पणियों पर खेद जताया है। मस्क ने स्वीकार किया कि सोशल मीडिया पर शुरू हुई बयानबाज़ी लंबी खिंच गई और इसका उन्हें अफसोस है। यह पूरा विवाद 5 जून से उस वक्त शुरू हुआ, जब दोनों नेताओं के बीच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर तीखी टिप्पणियां होने लगी थीं।

ट्रंप से टकराव के बीच मस्क ने अंतरिक्ष परियोजनाएं रोकने का एलान किया
मस्क ने सार्वजनिक तौर पर ट्रंप के साथ टकराव के दौरान स्पेसएक्स की कुछ परियोजनाओं को रोकने की घोषणा की थी। वहीं, ट्रंप ने भी पत्रकारों से बातचीत में मस्क पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुड़ी सब्सिडी में कटौती के चलते मस्क नाराज़ हैं। ट्रंप ने यह भी कहा कि टैक्स में बड़ी छूट दी जा रही है, जिससे देश को फायदा होगा।

मस्क ने जताया समर्थन, ट्रंप को जिताने का दावा
ट्रंप के बयानों के जवाब में मस्क ने कहा कि यदि उन्होंने ट्रंप का समर्थन नहीं किया होता, तो वह 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में हार सकते थे। उन्होंने यह भी दावा किया कि रिपब्लिकन पार्टी की सीनेट में मामूली बढ़त केवल उनके सहयोग की वजह से संभव हो सकी।

‘नए राजनीतिक दल’ पर कराया ऑनलाइन सर्वे
राजनीतिक बहस को आगे बढ़ाते हुए मस्क ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोल शुरू किया, जिसमें उन्होंने पूछा कि क्या अमेरिका को ऐसा नया राजनीतिक दल चाहिए जो देश के मध्यवर्गीय 80 प्रतिशत जनता का प्रतिनिधित्व करे। इस पोल में महज कुछ ही मिनटों में लाखों लोगों ने भाग लिया और अधिकांश ने ‘हां’ में जवाब दिया। इसके बाद मस्क ने ‘अमेरिका पार्टी’ नाम से एक पोस्ट भी साझा की।

ट्रंप का दावा: नासा प्रमुख को लेकर मतभेद हुआ था
एक प्रेस वार्ता में ट्रंप ने कहा कि मस्क चाहते थे कि नासा के प्रमुख पद पर एक डेमोक्रेट को नियुक्त किया जाए, जिससे वे सहमत नहीं थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच मतभेद गहराए।

मस्क का पलटवार: ट्रंप एपस्टीन फाइलों में शामिल
बात आगे बढ़ते हुए मस्क ने एक्स पर एक और बयान जारी किया और कहा कि अब “बड़ा धमाका” करने का समय आ गया है। उन्होंने दावा किया कि ट्रंप का नाम जेफरी एपस्टीन से जुड़ी फाइलों में है और यही कारण है कि इन फाइलों को सार्वजनिक नहीं किया गया है।

स्पेसएक्स से भी लिया अहम फैसला
सरकारी टकराव के बीच मस्क ने एलान किया कि राष्ट्रपति द्वारा अनुबंध रद्द किए जाने की आशंका को देखते हुए स्पेसएक्स का ड्रैगन यान प्रोजेक्ट बंद किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here