बीजापुर (छत्तीसगढ़)। दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमा पर स्थित इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस कार्रवाई में दो माओवादी मारे गए हैं। पुलिस ने रविवार को इसकी पुष्टि की।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नक्सल रोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी मुठभेड़ शुरू हुई। अभियान खुफिया सूचना के आधार पर चलाया गया था, जिसमें माओवादी नेताओं की उपस्थिति की जानकारी मिली थी।
इलाके में शुक्रवार से ही रुक-रुक कर फायरिंग की खबरें आ रही थीं। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से दो पुरुष माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। साथ ही उनके पास से हथियार और अन्य सामान भी जब्त किया गया है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।