इस्लामाबाद। पाकिस्तान के जैकोबाबाद में एक बार फिर रेल दुर्घटना ने सबको चौंका दिया। पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस उस समय हादसे का शिकार हो गई जब रेलवे ट्रैक पर जोरदार विस्फोट हुआ। धमाके की तीव्रता इतनी थी कि ट्रेन की छह बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
ट्रैक पर बना गहरा गड्ढा, उड़ गई पटरियां
स्थानीय पुलिस के अनुसार धमाका इतना शक्तिशाली था कि ट्रैक पर तीन फुट गहरा गड्ढा बन गया और लगभग छह फुट की रेल पटरियां क्षतिग्रस्त होकर उखड़ गईं। उसी समय जाफर एक्सप्रेस उस मार्ग से गुजर रही थी, जिसके चलते ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गईं। गनीमत रही कि इस घटना में किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
जांच में जुटी एजेंसियां
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और राहत तथा जांच कार्य शुरू किया गया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्फोट की वजह क्या थी। जांच एजेंसियां घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हैं।
इससे पहले भी जाफर एक्सप्रेस को कुछ महीने पहले हाईजैक किए जाने की घटना ने सुर्खियां बटोरी थीं। ताजा हादसे ने एक बार फिर रेलवे सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।