मुंबई के गोरेगांव इलाके में स्थित फिल्म सिटी में आज सुबह करीब 6 बजे टीवी शो अनुपमा के सेट पर अचानक आग भड़क उठी। घटना के समय वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना ने आसपास के क्षेत्र में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।