कांकेर में एक ही परिवार के पांच लोगों ने खाया जहर, तीन बच्चों की मौत

छत्तीसगढ़ के कांकेर ज़िले में एक परिवार के पांच सदस्यों द्वारा ज़हर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश का मामला सामने आया है। यह दर्दनाक घटना परतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चन्दनपुर स्थित पीव्ही-70 शांतिनगर की है। ज़हरीला पदार्थ खाने से परिवार के तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माता-पिता की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका उपचार जारी है।

मृत बच्चों की पहचान वर्षा बैरागी (11 वर्ष), दीप्ति बैरागी (7 वर्ष) और देवराज बैरागी (5 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद यह घटना घटी।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, परिवार में अक्सर कलह होती रहती थी। घटना वाले दिन भी आपसी झगड़ा हुआ था। रात को घर में बना भोजन ज़हर से युक्त था, जिसे दंपति ने अपने तीनों बच्चों को परोसा और स्वयं भी खा लिया। जब देर रात ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली, तो वे दंपति को पखांजूर सिविल अस्पताल ले गए। तीनों बच्चों को घर पर ही मृत अवस्था में पाया गया, जिन्हें सुबह डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों के अनुसार, जब तक वे मौके पर पहुंचे, बच्चों के मुंह से झाग निकल रहा था और उनकी सांसें थम चुकी थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों की गहन पड़ताल की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here