बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र स्थित नुरूल्लापुर गांव में बूढ़ी गंडक नदी में स्नान के दौरान चार युवकों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में दो जुड़वा भाई शामिल हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर सहनी घाट पर चार युवक नहाने के लिए नदी में उतरे थे, इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से सभी की डूबकर मौत हो गई। स्थानीय मछुआरों की मदद से चारों शवों को बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दोनों भाई दिल्ली जाने की तैयारी में थे
मृतकों में वार्ड संख्या 5 निवासी चांसी दास के पुत्र अविनाश कुमार और अभिषेक कुमार शामिल हैं, दोनों की उम्र 18 वर्ष थी और वे जुड़वा भाई थे। परिवार के मुताबिक, दोनों गुरुवार को दिल्ली जाने वाले थे। इसी मोहल्ले के एक अन्य किशोर, कल्लर दास के 12 वर्षीय बेटे रौशन कुमार की भी इस हादसे में जान चली गई। चौथे मृतक की पहचान भी स्थानीय युवक के रूप में हुई है। चारों एक ही मोहल्ले के निवासी थे, जिससे शोक की तीव्रता और बढ़ गई है।
गांव में शोक, लोगों में आक्रोश
हादसे के बाद गांव में गहरा मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि घाट तो वर्षों से बना है, लेकिन यहां कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से घाट पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।