गाजीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में बुधवार सुबह काशीदास बाबा की पूजा की तैयारियों के दौरान एक दुखद घटना घटी। बांस से झंडा स्थापित करते समय वह ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे करंट लगने की वजह से सात लोग उसकी चपेट में आ गए। इनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना सुबह करीब 6:30 बजे की है, जब पूजा पंडाल तैयार किया जा रहा था। कार्यक्रम का आयोजन 11 बजे से होना था और उसमें शामिल होने के लिए आसपास के जिलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुट रहे थे। झंडा स्थापित करते समय जैसे ही बांस का ऊपरी सिरा हाइटेंशन तार से टच हुआ, वहां खड़े सभी लोग करंट की चपेट में आ गए।
हादसे में रविंद्र यादव (28), अजय यादव, छोटेलाल और अमन यादव की जान चली गई। रविंद्र यादव यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे और वर्तमान में आंबेडकर नगर जिले में तैनात थे। वहीं, अमेरिका यादव (16), संतोष यादव (25) और जितेंद्र यादव (16) गंभीर रूप से झुलस गए हैं और उनका इलाज मऊ जनपद के फातिमा अस्पताल में चल रहा है।
घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर दौड़े और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने में मदद की। सूचना मिलने पर एएसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, कासिमाबाद सीओ, थानाध्यक्ष तारामती यादव और कई पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया और घटना की जांच शुरू की।
एएसपी ग्रामीण ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हाईटेंशन तार से संपर्क में आने की वजह से यह हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मृत्यु हो गई है और तीन का इलाज जारी है।