गाजीपुर के जंगीपुर थाना अंतर्गत बेलवा रसूलपुर कॉटन मिल तिराहे के पास शनिवार को एक तेज़ रफ्तार कार और बाइक के बीच हुई भीषण टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतकों में समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता की मां भी शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलिया जनपद के फेफना क्षेत्र के करनी गांव निवासी संजीत पाल (32) गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर गांव में अपनी मौसी के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। शनिवार सुबह वह बाइक से अपनी मौसी चंद्र ज्योति (70), मौसेरी बहन कुंती पाल (35) निवासी बांसुचक, और तीन वर्षीय भतीजी अस्मिता पाल को लेकर मऊ में वनदेवी पूजा हेतु गया था। पूजा के बाद सभी लोग लौट रहे थे।
वापसी के दौरान नसीरपुर फोरलेन चौराहे पर चंद्र ज्योति और कुंती पाल बाइक से उतरकर पैदल सड़क पार करने लगीं, जबकि संजीत अस्मिता को बाइक पर लेकर आगे बढ़ रहा था। इसी बीच वाराणसी की दिशा से आ रही तेज़ गति की कार ने उन्हें चपेट में ले लिया, जिससे चंद्र ज्योति, संजीत और मासूम अस्मिता की मौके पर ही मृत्यु हो गई। गंभीर रूप से घायल कुंती पाल को पहले जिला अस्पताल लाया गया, जहां से वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। कार कुछ दूरी पर एक ट्रक से टकराकर रुकी थी।
थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका चंद्र ज्योति के पुत्र जितेंद्र पाल की तहरीर पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।