गोंडा जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप को एक वायरल वीडियो मामले में पार्टी से बाहर कर दिया गया है। यह निर्णय बुधवार को पार्टी के प्रांतीय नेतृत्व द्वारा लिया गया।
दरअसल, 25 मई को भाजपा कार्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें जिलाध्यक्ष एक महिला कार्यकर्ता के साथ दिखाई दिए थे। यह वीडियो कथित तौर पर 12 अप्रैल की रात का बताया गया। मामले के तूल पकड़ने पर अमर किशोर कश्यप ने सामने आकर स्वीकार किया कि वीडियो उन्हीं का है। उन्होंने दावा किया कि वह पार्टी की महिला कार्यकर्ता को अचानक तबीयत बिगड़ने पर सहारा दे रहे थे। महिला ने भी सामने आकर बयान दिया और जिलाध्यक्ष को भाई बताते हुए वीडियो को तोड़-मरोड़ कर वायरल करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
इस पूरे प्रकरण की जांच फिलहाल मनकापुर पुलिस कर रही है। वहीं, पार्टी संगठन ने भी गंभीरता से लेते हुए जिलाध्यक्ष से जवाब मांगा था, जो उन्होंने 28 मई को दिया था।
इस बीच, 7 जून को जिले में आए भाजपा जिला प्रभारी विजय बहादुर पाठक के दौरे के दौरान स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी स्पष्ट दिखी। कुछ नेताओं ने तो बैठक में शामिल होने से भी इनकार कर दिया। इसके बाद प्रभारी ने पूरे मामले की रिपोर्ट पार्टी के प्रांतीय नेतृत्व को सौंप दी थी।
अंततः बुधवार सुबह भाजपा प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ल ने अमर किशोर कश्यप को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने की घोषणा की।