सेक्टर-53 स्थित सरस्वती कुंज इलाके में मंगलवार को जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) की टीम ने अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने मौके पर पहुंचकर कुछ निर्माणों को तोड़ दिया, जबकि कई अन्य को सील किया गया। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।
डीटीपी अमित मधोलिया ने बताया कि चार निर्माणाधीन मकानों को ध्वस्त किया गया, जो अभी निर्माण की प्रारंभिक अवस्था में थे। जेसीबी मशीन की सहायता से इन्हें गिराया गया। इसके अतिरिक्त, दो इमारतें जो लगभग पूरी बन चुकी थीं, उन्हें गिराने के बजाय सील कर दिया गया।
टीम ने यहां पर बनाए गए मजदूरों के अस्थायी कमरों को भी हटवा दिया। ये कमरे इंटरनल रोड पर बने हुए थे, जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में परेशानी हो रही थी।