उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद से 27 मई को लापता हुई एक महिला का शव उत्तराखंड के नैनीताल जिले स्थित भीमताल झील में संदिग्ध परिस्थितियों में अर्धनग्न अवस्था में बरामद हुआ है। यह मामला न केवल मृतका के परिजनों, बल्कि जालौन और उत्तराखंड पुलिस के लिए भी एक रहस्य बन गया है। पुलिस इस मौत को आत्महत्या, हत्या और प्रेम संबंध के एंगल से जांच रही है।
महिला की पहचान 30 वर्षीय पुष्पा देवी के रूप में हुई है, जो जालौन के डकोर थाना क्षेत्र की निवासी थीं। 27 मई को वह अपने पति ऋषि तिवारी के साथ मायके गंगाधाम आई थीं। उसी दिन पति डकोर लौट गया, लेकिन रात में जब उसने पत्नी से संपर्क करना चाहा, तो फोन नहीं लगा। अगली सुबह 28 मई को जब वह दोबारा ससुराल पहुंचा, तो सास-ससुर ने बताया कि पुष्पा रात से गायब है।
परिजनों ने रिश्तेदारी और आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद जालौन कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इसी बीच, 7 जून को हल्द्वानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भीमताल झील के पास एक महिला का शव मिलने की सूचना मिली। जब स्थानीय पुलिस ने शव की तस्वीरें विभिन्न जिलों की पुलिस को भेजीं, तो पुष्पा के परिजनों ने शव की पहचान पुष्पा देवी के रूप में की।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि पुष्पा जालौन से सैकड़ों किलोमीटर दूर उत्तराखंड कैसे पहुंची। शुरुआती जांच में सामने आया है कि 27 मई की शाम वह घर से यह कहकर निकली थी कि बाजार जा रही है, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटी।
पुलिस को संदेह है कि पुष्पा किसी युवक के संपर्क में थी और संभव है कि वह उसी के साथ गई हो। मोबाइल कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है ताकि पता चल सके कि गायब होने से पहले वह किससे बातचीत कर रही थी और उसका फोन किन स्थानों पर एक्टिव रहा।
जालौन और उत्तराखंड पुलिस मिलकर मामले की जांच कर रही हैं। जालौन पुलिस पुष्पा के पारिवारिक संबंधों, पृष्ठभूमि और कॉल रिकॉर्ड की पड़ताल कर रही है, जबकि नैनीताल पुलिस घटनास्थल और झील के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
इस रहस्यमयी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं—क्या पुष्पा की हत्या की गई? क्या उसे बहला-फुसलाकर उत्तराखंड ले जाया गया? या उसने खुदकुशी की? पुष्पा दो नाबालिग बच्चों की मां थी—सिद्धार्थ और कार्तिक। उसकी शादी को 11 वर्ष हो चुके थे और परिवार में कोई विशेष तनाव नहीं बताया गया है।
फिलहाल पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।