अयोध्या में तेज रफ्तार कार पलटी, दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल

अयोध्या के रामपथ पर सोमवार देर शाम एक तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई। टीवी टावर के पास कार फुटपाथ से टकराकर पलट गई, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल का उपचार जारी है।

हादसे में जान गंवाने वाले युवकों में एक की पहचान रवि पाठक (35) निवासी नियांवा तारापुर रजौली, अयोध्या और दूसरे की पहचान तुषार गुप्ता (25) निवासी कंधारी बाजार, रिकाबगंज-नियांवा रोड के रूप में हुई है। दुर्घटना में घायल विशाल कुमार पासवान (21) मूल रूप से देवरिया के रुद्रपुर के निवासी हैं, जिनकी मां इंद्रपरी अयोध्या पुलिस लाइन में फॉलोअर पद पर कार्यरत हैं। विशाल हाल ही में एक नई कार खरीदी थी और हादसे के समय उसी गाड़ी से शहर घूमने निकले थे।

सूत्रों के अनुसार, तीनों युवक किसी पार्टी के बाद तेज गति से रामपथ पर सहादतगंज की ओर जा रहे थे, तभी कार बेकाबू होकर फुटपाथ पर चढ़ गई और पलट गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल तुषार को दर्शननगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई।

विशाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि स्पीडोमीटर की सुई 160 किलोमीटर प्रति घंटा पर अटक गई थी। आशंका है कि अत्यधिक गति के चलते कार का नियंत्रण बिगड़ गया और यह दुर्घटना हुई।

प्रभारी निरीक्षक अश्विनी पांडेय ने बताया कि मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है और तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here