रविवार को पहली बार नमो भारत ट्रेन ने दिल्ली के सराय काले खां से लेकर मेरठ के मोदीपुरम तक हाईस्पीड में सफल परीक्षण यात्रा पूरी की। करीब 82 किलोमीटर लंबे इस रूट को ट्रेन ने एक घंटे से भी कम समय में पार किया। ट्रायल के दौरान मेरठ मेट्रो की ट्रेनें भी नमो भारत ट्रेन के साथ ट्रैक पर दौड़ती दिखीं।
परीक्षण के दौरान ट्रेन को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से निर्बाध चलाया गया। इस ट्रायल में ट्रेन ने सभी निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए एनसीआरटीसी द्वारा तय किए गए समय-सारणी का पालन किया।
इस कॉरिडोर पर दुनिया में पहली बार आधुनिक ईटीसीएस लेवल-3 हाइब्रिड सिग्नलिंग तकनीक को एलटीई नेटवर्क के माध्यम से लागू किया गया है। इस प्रणाली ने स्टेशन पर लगे प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स (पीएसडी) के साथ तालमेल बिठाते हुए बिना किसी अड़चन के अपना परीक्षण पास किया।
फिलहाल 11 स्टेशनों वाले 55 किलोमीटर हिस्से पर यात्री सेवाएं पहले से चालू हैं। वहीं शेष बचे हुए खंडों—दिल्ली में सराय काले खां से न्यू अशोक नगर के बीच 4.5 किलोमीटर और मेरठ में मेरठ साउथ से मोदीपुरम के बीच लगभग 23 किलोमीटर—पर अंतिम तैयारियों के साथ परीक्षण कार्य चल रहा है।
मेरठ मेट्रो के 23 किलोमीटर लंबे हिस्से में 13 स्टेशन शामिल हैं, जिनमें 18 किलोमीटर एलिवेटेड तथा 5 किलोमीटर भूमिगत है। अनुमान है कि जुलाई के अंत तक नमो भारत ट्रेन का संचालन पूरी क्षमता के साथ शुरू किया जा सकता है।