हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को 12वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी किया। इस साल परीक्षा में कुल 83.16 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे। परिणाम की घोषणा कांगड़ा के डीसी और स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन हेमराज बैरवा और बोर्ड सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने की। ओवरऑल टॉप-10 मेरिट सूची में 75 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया, जिनमें 61 छात्राएं और 14 छात्र शामिल हैं। ऊना की महक ने इस साल टॉप किया है।
परीक्षा केंद्र और आयोजन
मार्च में आयोजित इस परीक्षा में प्रदेश भर के 2,300 केंद्रों पर नियमित और एसओएस के कुल 93,494 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। लाहौल-स्पीति और पांगी क्षेत्र को छोड़कर परीक्षा का आयोजन 4 मार्च से शुरू हुआ था। चंबा के एक केंद्र में गलती से 12वीं कक्षा के अंग्रेजी प्रश्नपत्र को 10वीं की अंग्रेजी परीक्षा के दौरान खोल दिया गया था, जिसके कारण बोर्ड ने 12वीं की अंग्रेजी परीक्षा को स्थगित कर दिया और इसे अप्रैल में पुनः आयोजित किया गया।

ऐसे करें हिमाचल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक
परिणाम देखने के लिए छात्र हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जा सकते हैं।
- वेबसाइट के होमपेज पर “12वीं रिजल्ट 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई जानकारी (रोल नंबर, जन्म तिथि आदि) दर्ज करें और सबमिट करें।
- आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
डिजीलॉकर पर भी देख सकते हैं परिणाम
हिमाचल बोर्ड 12वीं के प्रमाणपत्र डिजीलॉकर पर भी उपलब्ध होंगे।
- अपने मोबाइल फोन में DigiLocker ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in पर जाएं।
- अकाउंट बनाकर लॉगिन करें और होमपेज पर “एजुकेशन” सेक्शन पर क्लिक करें।
- यहां “हिमाचल बोर्ड 12वीं रिजल्ट” का लिंक मिलेगा।
- रोल नंबर और अन्य डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
छात्रों में खुशी की लहर
परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद से सफल छात्रों में खुशी का माहौल है। ऊना की महक ने टॉप कर जिले का नाम रोशन किया है। शिक्षा बोर्ड की ओर से सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गई हैं।