मध्य प्रदेश के मुरैना ज़िले के बागचीनी थाना क्षेत्र स्थित बदरपुरा गांव से ऑनर किलिंग का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दादा ने समाजिक प्रतिष्ठा और जातीय मर्यादा की आड़ में अपनी ही पोती की जान ले ली। बताया गया कि युवती गांव के एक अन्य जाति के युवक से प्रेम करती थी, जिससे नाराज़ होकर दादा ने उसे गोली मार दी।
मृतका की पहचान मलिश्का के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आरोपी ने युवती को गांव के बाहर स्थित यात्री प्रतीक्षालय के पास ले जाकर सिर और गले के पास से तीन गोलियां दागीं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपी दादा सिरनाम सिंह ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उसने दावा किया कि जमीन विवाद को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति ने उसकी पोती की हत्या कर दी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने आठ साल पहले छह बीघा जमीन खरीदी थी, लेकिन अब तक रजिस्ट्री नहीं हुई, जिस कारण विवाद चल रहा था।
हालांकि, पुलिस को शुरू से ही बयान पर संदेह था। जब मृतका के पिता भी रिपोर्ट लिखाते समय बार-बार अपने बयान बदलते नजर आए, तो पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। इसके बाद पूरी सच्चाई सामने आ गई कि युवती की हत्या ऑनर किलिंग का मामला था और परिवार के भीतर से ही हत्या की साजिश रची गई थी।
जांच में पता चला कि मलिश्का का प्रेम संबंध गांव के एक युवक से था, जो दूसरी जाति का था। परिवार ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन जब युवती नहीं मानी तो दादा ने ‘बदनामी’ के डर से उसे खत्म करने का फैसला कर लिया।
पुलिस ने आरोपी दादा समेत कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है। जानकारी यह भी सामने आई है कि मलिश्का पहले अपने चाचा के बेटे के साथ रिश्ते में थी, जिस पर परिवार को कोई आपत्ति नहीं थी क्योंकि वह समान जाति से था।