सिवनी में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ने ली तीन युवकों की जान

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के अरी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। यह भीषण टक्कर सिवनी-कटंगी बालाघाट मार्ग पर खमरिया गांव के पास उस समय हुई, जब एक तेज रफ्तार स्कूटी सब्जियों से लदे ऑटो से आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों युवक मौके पर ही दम तोड़ बैठे।

मृतकों की पहचान 35 वर्षीय अविनाश भलावी (निवासी नयेगांव), 26 वर्षीय अरविंद भालेकर और 23 वर्षीय रोहित कुमरे (दोनों निवासी रैयतवाड़ी) के रूप में हुई है। तीनों आपस में मित्र थे और किसी यात्रा से लौट रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही उनके गांवों में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस के अनुसार, ऑटो सिवनी से कटंगी की ओर जा रहा था, जबकि स्कूटी पर सवार युवक अरी से सिवनी की दिशा में तेज गति से आ रहे थे। खमरिया गांव के समीप दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए। हादसे के बाद ऑटो चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने स्कूटी और ऑटो को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

यह घटना प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की एक और कड़ी है। हाल के दिनों में जबलपुर, बालाघाट, रीवा और भोपाल सहित कई शहरों में लापरवाही, तेज रफ्तार और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी ने अनेक जानें ली हैं। विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों की ओवर स्पीडिंग, हेलमेट का उपयोग न करना और गलत तरीके से ओवरटेक करना कई हादसों की वजह बना है। वहीं, भारी वाहनों की ओवरलोडिंग और चालक की असावधानी भी इन दुर्घटनाओं में बड़ा कारण बन रही है। सिवनी में भीषण सड़क हादसा,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here