राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: लखनऊ के दो समेत चार की मौत

राजस्थान के बारां जिले में शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार युवाओं की जान चली गई। मृतकों में दो लखनऊ निवासी हैं। हादसा उस समय हुआ जब कार गजनपुरा क्षेत्र में हाईवे पर एक गड्ढे से बचने के प्रयास में असंतुलित होकर सामने चल रही पिकअप से जा टकराई।

जानकारी के अनुसार, लखनऊ के कैसरबाग शिवाजी मार्ग निवासी नमन चतुर्वेदी (25), उनकी मित्र जया शर्मा, गोरखपुर की अंशिका मिश्रा और दिल्ली के राहुल प्रकाश (30) कोटा की ओर जा रहे थे। कार की रफ्तार अत्यधिक तेज थी और गड्ढा देखकर ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन पिकअप से टकरा गया।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सभी सवार उसमें फंस गए। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार के अगले हिस्से को काटकर सभी को बाहर निकाला। घटनास्थल पर ही नमन, अंशिका और राहुल की मौत हो चुकी थी, जबकि गंभीर रूप से घायल जया को कोटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

राजस्थान पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है और मामले की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here