तंजानिया में भीषण सड़क दुर्घटना: दो बसों की टक्कर में 37 की मौत

उत्तरी तंजानिया के किलीमंजारो क्षेत्र में शनिवार शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना में कम से कम 37 लोगों की जान चली गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा मोशी-टांगा हाईवे के सबसबा इलाके में उस समय हुआ जब दो बसें आमने-सामने टकरा गईं और टक्कर के बाद आग की चपेट में आ गईं। दुर्घटना के शिकार लोगों की शिनाख्त और उनकी नागरिकता से जुड़ी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में किया जा रहा है।

राष्ट्रपति सामिया सुहुलु हसन ने व्यक्त की संवेदना

इस दुखद घटना के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुहुलु हसन ने मृतकों के परिजनों और घायलों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। उन्होंने कहा, “मैं किलीमंजारो क्षेत्रीय प्रशासन, पीड़ित परिवारों और उनके शुभचिंतकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हूं। ईश्वर मृतकों को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दे।”

सड़क सुरक्षा को लेकर दी चेतावनी

राष्ट्रपति ने इस दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए नागरिकों से सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं बार-बार तंजानियाई समाज को झकझोरती हैं और यह आवश्यक है कि हर नागरिक ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति जागरूक हो।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, तंजानिया में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों में निरंतर वृद्धि हो रही है, बावजूद इसके कि सरकार द्वारा सुरक्षा जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here