अमृतसर में हेरोइन की बड़ी खेप बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

अमृतसर ग्रामीण पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में कुल चार तस्करों को गिरफ्तार कर 6 किलो 150 ग्राम हेरोइन, हथियार और नकदी बरामद की है। अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई विशेष अभियान और नाकेबंदी के दौरान की गई।

पहले ऑपरेशन में दो किलो तस्कर धराए

पहले ऑपरेशन के तहत लवप्रीत उर्फ लव और बलविंदर उर्फ बॉबी को गिरफ्तार किया गया। इनसे 6 किलो 150 ग्राम हेरोइन, एक PX5 पिस्तौल (30 बोर), चार जिंदा कारतूस और 10 हजार रुपये नकद (ड्रग मनी) जब्त की गई।

दूसरे ऑपरेशन में दो और आरोपी दबोचे

दूसरे अभियान में पुलिस ने गुरप्रीत उर्फ गोपी और विशाल उर्फ टूपा को पकड़ा, जिनके पास से 85 ग्राम हेरोइन और एक PX5 पिस्टल बरामद की गई।

ड्रोन के ज़रिए मंगवाते थे हेरोइन

एसएसपी मनिंदर सिंह के अनुसार, प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ये आरोपी सीमापार से ड्रोन की मदद से हेरोइन मंगवाते थे और अंतरराष्ट्रीय तस्करों के संपर्क में थे। पुलिस तस्करी के पूरे नेटवर्क की कड़ी से कड़ी जानकारी जुटा रही है।

यह कार्रवाई पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के अंतर्गत की गई है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही और गिरफ्तारियां संभव हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here