ईरान ने बुधवार को अपने पूर्वी हिस्से का हवाई क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों के लिए दोबारा खोल दिया है। यह निर्णय इस्राइल के साथ 12 दिन तक चले संघर्ष के बाद युद्धविराम लागू होने के एक दिन बाद लिया गया।
गौरतलब है कि 13 जून को इस्राइली हवाई हमले के बाद सुरक्षा कारणों से ईरान ने अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया था। जवाबी कार्रवाई में ईरान ने भी मिसाइलें दागीं। दोनों देशों के बीच गतिरोध मंगलवार को युद्धविराम के रूप में थमा।
केवल पूर्वी उड़ानों को मिली अनुमति
ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी IRNA के अनुसार, परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अखावन ने बताया कि पूर्वी ईरान के हवाई अड्डों से संचालित होने वाली उड़ानों के लिए हवाई क्षेत्र को फिर से खोल दिया गया है। इन उड़ानों में वे शामिल हैं जो पूर्वी क्षेत्रों से उड़ान भरती हैं या उन्हीं क्षेत्रों में उतरती हैं।
मशहद समेत चार हवाई अड्डों का संचालन बहाल
प्रवक्ता ने जानकारी दी कि संघर्ष के दौरान इस्राइल द्वारा निशाना बनाए गए मशहद एयरपोर्ट को फिर से संचालन में लाया गया है। इसके साथ ही चाबहार, जाहेदान और जस्क हवाई अड्डों पर भी उड़ानें बहाल कर दी गई हैं। हालांकि, राजधानी तेहरान और देश के अन्य भागों के लिए हवाई क्षेत्र फिलहाल बंद ही रहेगा।