रेबीज से कबड्डी खिलाड़ी की मौत, गांव में शोक की लहर


उत्तर प्रदेश के खुर्जा क्षेत्र के फराना गांव निवासी प्रदेश स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी बृजेश सोलंकी की रेबीज संक्रमण के चलते मृत्यु हो गई। बृजेश की असामयिक मौत से गांव में शोक की लहर है, वहीं उनके साथी खिलाड़ी और प्रशिक्षक भी गहरे सदमे में हैं। बताया जा रहा है कि वे प्रो कबड्डी लीग 2026 की तैयारियों में जुटे हुए थे।

परिजनों के अनुसार, मार्च माह में गांव की नाली में एक कुत्ते का पिल्ला गिर गया था, जिसे बृजेश ने बाहर निकाला था। इस दौरान पिल्ले ने उनके दाहिने हाथ की उंगली को काट लिया। चोट को मामूली समझते हुए बृजेश ने उसका इलाज नहीं कराया और एंटी रेबीज वैक्सीन भी नहीं लगवाई।

बावजूद इसके, वे सामान्य रूप से अभ्यास करते रहे और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहे। लेकिन बीते गुरुवार सुबह अचानक उन्हें ठंड लगने लगी और दाहिने हाथ में सुन्नता महसूस हुई। दोपहर तक उनकी हालत और बिगड़ गई और शरीर में कमजोरी बढ़ने लगी।

परिजन उन्हें पहले अलीगढ़ के जीवन ज्योति अस्पताल लेकर गए, जहां से हायर सेंटर रेफर किया गया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज में रेबीज के लक्षण देखकर इलाज से मना कर दिया गया। फिर मथुरा के एक आयुर्वेदिक केंद्र में कुछ समय के लिए राहत जरूर मिली, लेकिन स्थिति फिर बिगड़ गई।

अंततः उन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने रेबीज संक्रमण की पुष्टि की और इलाज से लाभ न होने की बात कही। शुक्रवार सुबह परिजन उन्हें गांव वापस ला रहे थे, तभी रास्ते में ही बृजेश ने दम तोड़ दिया।

प्रो कबड्डी लीग में जाने का था सपना
बृजेश के चचेरे भाई शिवम ने बताया कि वे प्रो कबड्डी खिलाड़ी अभिषेक ठाकुर के निर्देशन में प्रशिक्षण ले रहे थे। फरवरी में उन्होंने प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था और अन्य प्रतियोगिताओं में भी कई पदक अपने नाम किए थे। उनका सपना प्रो कबड्डी लीग 2026 में शामिल होना था, जिसे पूरा होने से पहले ही यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here