राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के संस्थापक लालू प्रसाद यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष 13वें कार्यकाल के लिए औपचारिक रूप से चुना गया। चूंकि अध्यक्ष पद के लिए केवल एक ही नामांकन दाखिल हुआ था, इसलिए उनका फिर से निर्वाचित होना महज़ औपचारिक प्रक्रिया थी। इस प्रक्रिया को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शुक्रवार को पटना के एक होटल में पूरा कर लिया गया।
बैठक की शुरुआत लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस दौरान आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गंभीर मंथन शुरू हुआ। विशेष रूप से मतदाता सूची में संभावित बदलाव और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाने पर चर्चा की गई।