हरियाणा के पानीपत में लिव-इन रिलेशन में रह रही एक महिला की निर्मम हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में फरार चल रहे आरोपी प्रेमी को रिफाइनरी रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने गला रेतकर हत्या करने की बात स्वीकार की है। वारदात को अंजाम देने के बाद वह शव कमरे में बंद कर मौके से फरार हो गया था। मृतका के शरीर पर गर्दन, छाती और पेट सहित कई जगह चाकू से किए गए घाव मिले हैं।
घटना गंगाराम कॉलोनी की है, जहां यूपी के फिरोजाबाद निवासी 40 वर्षीय ऊषा अपने प्रेमी के साथ रह रही थी। गुरुवार रात लगभग 12 बजे आरोपी महेंद्र ने ऊषा पर चाकू से एक के बाद एक 20 से अधिक बार हमला कर उसकी जान ले ली। इसके बाद वह कमरे को बंद कर फरार हो गया।
हत्या की जानकारी आसपास के अन्य किराएदारों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शनिवार को सीआईए-1 की टीम ने आरोपी महेंद्र पाल को रिफाइनरी रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतका करीब छह वर्षों से गंगाराम कॉलोनी में किराए के मकान में रह रही थी। पहले वह अपने पति के साथ रहती थी, जिनका दो साल पूर्व निधन हो गया था। रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अब हत्या की वजह और अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।