उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अपनी पत्नी और चार बेटियों की हत्या करने वाले मोहम्मद बदर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने वारदात के 27वें दिन बदर को गिरफ्तार किया है. बदर ने अपने बेटे के साथ मिलकर लखनऊ में अपने ही परिवार को मौत के घाट उतार दिया था. नए साल के पहले दिन आई इस खबर ने सभी का दिल दहला दिया था.
एक जनवरी को जब लोग नए साल का जश्न मना रहे थे, तभी लखनऊ के होटल शरणजीत में अरशद और बदर दोनों पिता-पुत्र ने अपने ही परिवार की पांच महिलाओं की हत्या कर दी थी. अरशद ने बहनों और मां को मारने के बाद एक वीडियो भी बनाया था और खुद बताया था कि उसने अपने पिता के साथ मिलकर बहन और माता को मार डाला है. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
खूनी वारदात को अंजाम दिया
हत्या करने के बाद अरशद और उसके पिता बदर दोनों फरार हो गए थे. उन्होंने 31 दिसंबर की रात को इस खूनी वारदात को अंजाम दिया था. पहले उन्होंने होटल में रूम लिया और वहीं पर मां और बहनों के हाथ की नस काटकर और गला दबाकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने अरशद को तभी गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उसका पिता बदल फरार चल रहा था. उसे भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदर पर 25 हजार का इनाम था.
जमीन मंदिर ट्रस्ट को दी दान
मृतक महिलाओं में मां अस्मा और बेटियों में अल्शिया, रहमीन, अक्सा और आलिया थीं, जिनकी हत्या करने के बाद अरशद ने वीडियो बनाकर अपने पड़ोसियों पर आरोप लगाया था कि वह अरशद और उसके परिवार की जमीन छिनना चाहते हैं और परिवार को परेशान करते हैं. इसके अलावा अरशद के पिता बदर का एक प्रार्थना पत्र भी सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें उसने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हिंदू धर्म अपनाने की बात लिखी थी, साथ ही अपनी जमीन को मंदिर ट्रस्ट में दान करने की भी बात कही थी.