भदोही जनपद के औराई थाना क्षेत्र स्थित हैबतपुर गांव में मंगलवार को एक गंभीर हादसा हो गया, जब अचानक हाईटेंशन लाइन टूटकर ट्रांसफार्मर पर गिर गई। इससे पूरे गांव में बिजली का करंट फैल गया, जिससे छह लोग बुरी तरह झुलस गए। हादसे में कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों को उपचार के लिए औराई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
घटना के वक्त लोग अपने काम में लगे थे
हैबतपुर गांव के हनुमान मंदिर के निकट ट्रांसफार्मर के ऊपर से हाईटेंशन तार गुज़रता है। मंगलवार को दोपहर के समय यह तार अचानक टूटकर सीधे ट्रांसफार्मर पर गिर गया। इस कारण पूरे गांव की विद्युत आपूर्ति में अचानक करंट दौड़ गया और जो जहां था, वहीं उसकी चपेट में आ गया।
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। घायल छह लोगों को तत्काल सीएचसी औराई ले जाया गया। इसके अलावा कुछ अन्य लोगों को मामूली झटके भी लगे हैं। प्रभावित क्षेत्र की बिजली आपूर्ति एहतियातन बंद कर दी गई है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।