पठानकोट के भोआ क्षेत्र के तहत तारागढ़ के पास गांव जानीचक्क में वीरवार को यात्रियों से भरी एक मिनी बस पलट गई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोग घायल यात्रियों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल ले गए।
बस चालक ने दुर्घटना का कारण खराब सड़क बताया। कंडक्टर वरिंदर सिंह ने बताया कि वे सुबह पठानकोट से तारागढ़ की ओर जा रहे थे, तभी खराब और टूटी सड़क के कारण बस का टायर खड्डे में फंस गया। इससे बस का मेन पटा टूट गया और बस का संतुलन बिगड़ गया। ड्राइवर ने नियंत्रण बनाए रखने की कोशिश की, लेकिन बस पलट गई।
हादसे के वक्त बस में 12 से अधिक यात्री सवार थे। पास से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल चालक की वजह से बड़ा हादसा टला। स्थानीय लोग कहते हैं कि यदि सड़क समय रहते ठीक की जाती, तो यह दुर्घटना टाली जा सकती थी। हादसे के बाद जेसीबी की मदद से बस को खेतों से बाहर निकाला गया।
जांच अधिकारी एएसआई राम लाल ने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर है। अभी तक किसी यात्री ने किसी कार्रवाई के लिए बयान नहीं दिया है।