मराठी न बोलने पर मनसे कार्यकर्ताओं ने की दुकानदार की पिटाई

महाराष्ट्र के मीरा-भायंदर इलाके में भाषा को लेकर एक नया विवाद सामने आया है, जिसका असर आम लोगों के रोज़मर्रा के जीवन पर पड़ने लगा है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कुछ कार्यकर्ता एक दुकानदार से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरोप है कि दुकानदार द्वारा मराठी में बातचीत न करने पर यह घटना हुई।

दुकानदार की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला

मीरा रोड के काशीमीरा थाने में पीड़ित दुकानदार बाबूलाल खिमजी चौधरी (48) ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात लगभग 10:30 बजे कुछ लोग दुकान पर आए और पानी मांगा। जब कर्मचारी ने हिंदी में जवाब दिया, तो वे भड़क उठे और गाली-गलौच शुरू कर दी। साथ ही कर्मचारी को मराठी बोलने के लिए मजबूर किया गया।

‘मराठी आनी चाहिए’ कहकर दी धमकी

बाबूलाल के अनुसार, आरोपियों के कपड़ों पर MNS का प्रतीक चिन्ह बना हुआ था। जब उन्हें बताया गया कि अधिकांश कर्मचारी अन्य राज्यों से हैं और उन्हें मराठी नहीं आती, तो उन्होंने धमकी दी कि “यह महाराष्ट्र है, सभी को मराठी आनी ही चाहिए।”

मारपीट का वीडियो वायरल

दुकानदार ने बताया कि बातचीत के दौरान जब उसने कहा कि महाराष्ट्र में सभी भाषाएं बोली जाती हैं, तो आरोपियों ने नाराज़ होकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसे थप्पड़ मारे गए और पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।

पार्टी ने दी सफाई

घटना के बाद MNS की ओर से सफाई दी गई कि उनके कार्यकर्ता केवल पानी लेने दुकान पर गए थे, लेकिन दुकानदार का व्यवहार असहयोगात्मक और घमंडी था। पार्टी के मुताबिक, इसी बात पर बहस हुई और मामला बिगड़ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here