बिजनौर। आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला प्रकाश में आया है। यह धमकी पार्टी के हेल्पलाइन नंबर के व्हाट्सएप पर भेजी गई, जिसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक की गई।
पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए धमकी देने वाले मोबाइल नंबर को भी सार्वजनिक किया है।
इस संबंध में सांसद चंद्रशेखर ने बताया कि धमकी से जुड़े नंबर और संदेशों की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि अब यह पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है कि मामले की गंभीरता से जांच करते हुए आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
Read News: 9 जुलाई के बाद टैरिफ में कोई छूट नहीं, व्यापार समझौता जरूरी: ट्रंप