मुजफ्फरनगर: एडीजी मेरठ और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा की तैयारियां पूरे जोश-खरोश से जारी हैं। इस दौरान एडीजी मेरठ भानु भास्कर ने आईजी मेरठ कलानिधि नैथानी, डीआईजी सहारनपुर अभिषेक सिंह और एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के साथ मिलकर कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने शिव चौक पर पूजा-अर्चना की और जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा की मौजूदगी में शिव चौक से लेकर मीनाक्षी चौक एवं सुजड़ू चुंगी तक पैदल मार्ग का जायजा लिया।

एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि सहारनपुर में इंटर-स्टेट समन्वय बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें हरियाणा, उत्तराखंड, सहारनपुर और मेरठ मंडल के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे। यह इस श्रृंखला की तीसरी बैठक थी, पहली बैठक बरेली-आगरा-मेरठ मंडल में और दूसरी उत्तराखंड में हुई थी, जिसमें दिल्ली भी शामिल था।

बैठक में ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष चर्चा हुई। स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया। मुजफ्फरनगर से हरिद्वार की ओर जाने वाले कांवड़ मार्ग पर बैरिकेडिंग सहित अन्य सुरक्षा प्रबंधों को लेकर स्थानीय पुलिस के साथ व्यापक योजना बनाई गई।

यात्रा के दौरान एटीएस, एसटीएफ, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और पीएसी की टीमें तैनात रहेंगी ताकि सुरक्षा पुख्ता बनी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here