मतदाता सूची से हटाए गए 65 लाख लोगों के नाम जारी

भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद हटाए गए करीब 65 लाख मतदाताओं का पूरा ब्योरा सार्वजनिक कर दिया है। 1 अगस्त को जारी ड्राफ्ट सूची में इन नामों का अभाव था, जिसके आधार पर विपक्षी दलों ने आयोग पर ‘वोट चोरी’ के आरोप लगाए थे। इसी मुद्दे को लेकर रविवार से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव राज्यव्यापी यात्रा पर निकले थे। दिलचस्प यह है कि जिस दिन यह यात्रा शुरू हुई, उसी दिन दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन आरोपों को खारिज किया और अगले ही सुबह आयोग ने सभी 65 लाख मतदाताओं की सूची सार्वजनिक कर दी।

कैसे देखें हटाए गए वोटर अपना नाम
निर्वाचन आयोग ने हटाए गए मतदाताओं की सूची बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर जारी की है। विपक्षी दल लंबे समय से इस विषय पर सवाल उठा रहे थे। आयोग का कहना है कि आपत्ति और दावों की प्रक्रिया पहले से जारी थी, और अब यह देखना होगा कि हटाए गए 65 लाख नामों में से कितने लोग आपत्ति दर्ज कराते हैं। मतदाता अपने नाम की जांच करने के लिए इस लिंक पर जा सकते हैं:
👉 https://ceoelection.bihar.gov.in/index.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here