बीजापुर में नक्सली आईईडी धमाका, एक जवान शहीद, तीन घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार सुबह नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान शहीद हो गया, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि डीआरजी टीम के जवान दिनेश नाग इस धमाके में शहीद हुए हैं। घायल जवानों का पहले प्राथमिक उपचार किया गया और उसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें अन्य अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह विस्फोट बीजापुर जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में उस समय हुआ जब डीआरजी की टीम माओवाद विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान रास्ते में लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से जवानों को नुकसान हुआ।

हाल ही में दो बड़े नक्सली ढेर
इससे पहले 13 अगस्त को छत्तीसगढ़ पुलिस, डीआरजी और आईटीबीपी की संयुक्त कार्रवाई में मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो कुख्यात नक्सली ढेर कर दिए गए थे। मारे गए नक्सलियों में दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य विजय रेड्डी शामिल था, जिस पर 90 लाख रुपये का इनाम घोषित था। वहीं, दूसरा उग्रवादी लोकेश सलामे राजनांदगांव-कांकेर बॉर्डर डिवीजन का सचिव था, जिस पर 26 लाख रुपये का इनाम था।

आईटीबीपी के अनुसार, सुरक्षा बलों की निगरानी के दौरान घने जंगलों में मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों नक्सली मारे गए। अधिकारियों का कहना है कि इनकी मौत दंडकारण्य और उत्तर बस्तर क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों के लिए बड़ा झटका है। घटनास्थल से हथियार और अन्य नक्सली सामग्री भी बरामद हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here