लुधियाना में कोरोना के नए मामले बढ़े, एक दिन में 9 संक्रमित मिले

लुधियाना। जिले में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से चिंता का कारण बनता जा रहा है। सोमवार को पहली बार एक दिन में कोरोना के 9 नए मामलों की पुष्टि हुई है। सभी संक्रमित अलग-अलग क्षेत्रों के निवासी हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमितों में 39, 48, 67, 69 और 73 वर्षीय पुरुष शामिल हैं, जबकि 10 वर्षीय एक बच्ची और 48, 60 व 65 वर्ष की महिलाएं भी संक्रमित पाई गई हैं।

इससे पहले शनिवार को 7 नए मरीज सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो संक्रमण का फैलाव धीरे-धीरे बढ़ रहा है और छोटे बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। अब तक 15 वर्ष से कम उम्र के चार बच्चे पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। जिले में कुल मामलों की संख्या 47 तक पहुंच गई है, जिनमें से दो मरीजों की मौत हो चुकी है।

मरीजों में दिखे हल्के लक्षण

जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. शीतल ने बताया कि अधिकतर संक्रमितों में हल्के लक्षण देखे गए हैं, जैसे बुखार, खांसी, गले में खराश और नाक बहना। कुछ को डायरिया की शिकायत भी रही। 50 वर्ष से अधिक उम्र के और पहले से बीमार मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की नौबत आ रही है, हालांकि वे उपचार के बाद स्वस्थ हो रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों के संपर्क में आए 21 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए हैं।

भीड़ से बचने और मास्क पहनने की सलाह

डॉ. शीतल ने विशेष रूप से बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और पुरानी बीमारियों से ग्रसित लोगों से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें और जरूरत पड़ने पर मास्क जरूर पहनें। वहीं, स्वस्थ लोगों से आग्रह किया गया है कि यदि उन्हें सर्दी, खांसी या बुखार जैसे लक्षण हों, तो वे बच्चों और बुजुर्गों से दूरी बनाए रखें। अनिवार्य रूप से मास्क पहनें और बाहर से लौटने के बाद हाथ अच्छे से धोएं।

उन्होंने कहा कि थोड़ी सी सावधानी बरतकर संक्रमण की रोकथाम की जा सकती है और सामुदायिक स्तर पर इसके प्रसार को रोका जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here