नई दिल्ली। भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के भाई नेहल मोदी को अमेरिकी अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा किए गए प्रत्यर्पण अनुरोध के बाद यह कार्रवाई की गई।
अमेरिकी न्याय विभाग ने नेहल की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि उसके खिलाफ न्यूयॉर्क में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। नेहल मोदी पर 2.6 मिलियन डॉलर (लगभग 21.5 करोड़ रुपये) से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप है।
अब यह संभावना जताई जा रही है कि कानूनी प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद नेहल मोदी को भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है।