नोएडा: छुट्टी चाहिए थी…छात्र ने भेजा स्कूलों में बम होने का ईमेल

नोएडा में एक बार फिर से स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी गई थी. धमकी के आरोप में एक क्लास 9वीं के स्टूडेंट को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में स्टूडेंट ने पुलिस को बताया कि उसने एक दिन क्लास अटेंड नहीं करनी थी. ऐसे में उसे एक दिन छुट्टी चाहिए थी. इस वजह से उसने स्कूल में बम होने का धमकी भरा ईमेल भेज दिया.

नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस मामले में आरोपी स्टूडेंट की उम्र 14 साल है और वो दिल्ली का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि जिन चार स्कूलों को उसने बम से उड़ाने की धमकी दी थी, वो उन चार स्कूलों में से एक में पढ़ रहा. डीसीपी ने कहा कि स्टूडेंट स्कूल से छुट्टी लेना चाहता था और उसने हाल ही में बम धमकियों की खबरों के बारे में ऑनलाइन पढ़ा था. उसे छुट्टी लेने का ये तरीका सही लगा, जिसके कारण उसने ऐसा किया. बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद स्कूल अधिकारियों में दहशत फैल गई थी.

तीन घंटे तक YouTube पर देखा वीडियो

उसने तीन घंटे तक YouTube पर कई सारे वीडियो देखे. स्टूडेंट ने आईपी पते को छिपाने के लिए VPN एक्सेस करने के बारे में ऑनलाइन टिप्स भी जुटाए. वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क या VPN, उपयोगकर्ता के डेटा को एन्क्रिप्ट करता है और IP पते को मास्क करता है. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, ई-मेल बुधवार को लगभग 12.30 बजे स्टेप बाय स्टेप स्कूल (सेक्टर 132), ज्ञानश्री स्कूल (सेक्टर 127), द हेरिटेज स्कूल (सेक्टर 128) और मयूर स्कूल (सेक्टर 126) को भेजे गए थे.

स्टूडें ने ईमेल में लिखा कि स्कूल में बम है. साथ ईमेल में हिंदू विरोधी बयान और काफ़िरों को नुकसान पहुंचाने से जुड़ी हुई कई बातें लिखी थीं. ईमेल मिलते ही स्कूल को खाली कराया जाने लगा. साथ ही सूचना के बाद मौके पर पुलिस, अग्निशमन दल, डॉग स्क्वॉड और बम का पता लगाने वाली टीमें वहां पहुंच गईं. जांच में सामने आया कि वहां बम नहीं है ऐसे में सभी लोग सुरक्षित हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here