उत्तर रेलवे का मेगा ब्लॉक: कई ट्रेनें रद्द, कुछ के रूट में बदलाव

उत्तर रेलवे द्वारा कानपुर पुल वाया किनारा और मगरवारा स्टेशनों के बीच स्थित सोनिक स्टेशन यार्ड में पुल पर गर्डर रखने के लिए ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते 25 जून को चलने वाली 12179 लखनऊ जंक्शन-आगरा फोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस अब लखनऊ जंक्शन के बजाय कानपुर सेंट्रल से शुरू होगी। वहीं, वापसी में इसी दिन चलने वाली 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी ट्रेन की अंतिम स्टेशन कानपुर सेंट्रल होगी।

इसके अतिरिक्त, बुधवार को चलने वाली 12004 नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस को गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ रूट से चलाया जाएगा। इस बदलाव के चलते ट्रेन अलीगढ़, टूंडला, इटावा, फफूंद और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।

गोंडा-बाराबंकी सेक्शन पर प्रभाव: ट्रेनें रद्द और मार्ग में बदलाव

गोंडा से बाराबंकी के बीच तीसरी रेलवे लाइन बिछाने के चलते कई गाड़ियों को निरस्त किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग में अस्थायी परिवर्तन किया गया है। जरवल और करनैलगंज स्टेशनों पर चार जुलाई तक कई ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा।

30 जून को चलने वाली 06529 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु-गोमती नगर विशेष ट्रेन बनारस तक ही संचालित होगी। वापसी में 4 जुलाई को चलने वाली 06530 गोमती नगर-बेंगलुरु विशेष ट्रेन गोमती नगर की बजाय बनारस से रवाना की जाएगी।

प्रभावित ट्रेनें व स्टॉपेज हटाए गए स्टेशन:

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि 30 जून से 4 जुलाई के बीच निम्नलिखित गाड़ियां जरवल रोड और करनैलगंज स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी:

  • 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
  • 15081/15082 गोमती नगर-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
  • 15204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस

वहीं, नीचे दी गई गाड़ियां भी इन स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी:

  • 29 जून से 3 जुलाई: 15274 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस
  • 15203 बरौनी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस
  • 28 जून से 2 जुलाई: 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस
  • 3 जुलाई: 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस

निरस्त की गई ट्रेनों की सूची:

  • गोंडा-सीतापुर सिटी पैसेंजर (55091): 4 जुलाई तक रद्द
  • सीतापुर सिटी-गोंडा पैसेंजर (55092): 5 जुलाई तक रद्द
  • गोंडा-सीतापुर-गोंडा पैसेंजर (55033/55034): 4 जुलाई तक रद्द
  • सीतापुर-शाहजहांपुर पैसेंजर (55059/55060): 4 जुलाई तक रद्द

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here