भाजपा के विकास के आगे विपक्ष कर रहा शीर्षासन: योगी

हमीरपुर के भरुआसुमेरपुर कस्बे के तपोभूमि में रक्षामंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए भाजपा सरकार को गरीबों को समर्पित बताया। उन्होंने गरीबों-किसानों की योजनाओं का बार-बार जिक्र कर एहसास दिलाना चाहा कि उनकी सरकार ही भला कर सकती है।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि समाज बनाने के लिए चुनाव लड़ती है। कहा बुंदेलखंड को प्यासा नहीं रहने देंगे। इसके लिए अर्जुन सहायक परियोजना बनाकर दी है। जिससे सिंचाई के पेयजल मिलने लगा है। नमामि गंगे परियोजना के तहत हर घर जल योजना में 47 हजार करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। झांसी में डिफेंस कॉरिडोर बनाकर रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का कदम बढ़ाया गया है। जिससे रक्षा से जुड़े उपकरण अपने देश में ही बनेंगे। 

विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह शीर्षासन की स्थिति में है। योगी के विकास के आगे विपक्ष नतमस्तक हो गया है। योगी सरकार में माफिया और गुंडे जेल में या बेल में हैं। उन्होंने प्रदेश में विकास की गति बढ़ाने के लिए सिर्फ भाजपा को ही वोट देने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here