विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने वाला पाक अधिकारी ढेर

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिण वजीरिस्तान क्षेत्र में हुए एक आतंकवादी हमले में पाकिस्तानी सेना के मेजर रैंक के अधिकारी मोइज अब्बास की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मेजर अब्बास वही अधिकारी थे, जिनका नाम फरवरी 2019 में उस समय चर्चा में आया था, जब भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान का मिग-21 विमान पाक अधिकृत क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था और उन्हें पकड़ा गया था।

टीटीपी से मुठभेड़ में हुई मौत

पाकिस्तानी समाचार चैनलों के अनुसार, सोमवार को दक्षिणी वजीरिस्तान के सरगोधा खुर्रम इलाके में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों ने सेना पर घात लगाकर हमला किया। इस हमले में मेजर मोइज अब्बास समेत दो सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई। रिपोर्टों के मुताबिक, आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद यह ऑपरेशन चलाया गया था।

2019 में आए थे सुर्खियों में

मोइज अब्बास उस समय सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने दावा किया था कि भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने वालों में वह सबसे पहले थे। कुछ समय बाद उन्होंने मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में इस घटना का ब्यौरा भी साझा किया था। हालांकि, पाकिस्तानी सेना की ओर से उनकी हालिया मृत्यु की पुष्टि तो की गई है, लेकिन उसमें अभिनंदन से जुड़े किसी प्रसंग का उल्लेख नहीं किया गया।

आईएसपीआर ने दी जानकारी, भारत पर लगाया आरोप

पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने एक बयान में कहा कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अफगान सीमा से लगे क्षेत्रों में आतंकियों की गतिविधियों को देखते हुए अभियान चलाया गया था। सेना ने इस कार्रवाई को भारत समर्थित आतंकवाद का नतीजा बताया। हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान पर लंबे समय से तालिबान और उसके सहयोगी संगठनों को संरक्षण देने के आरोप लगते रहे हैं। अब वही संगठन देश के भीतर चुनौतियां खड़ी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here