ईरान पर अमेरिकी कार्रवाई के बाद न्यूयॉर्क में बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे, जिन्होंने फलस्तीनी झंडे लहराए और “ईरान से हाथ हटाओ” व “युद्ध बंद करो” जैसे नारों के साथ हाथों में तख्तियां पकड़ीं। प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी नीति पर नाराजगी जताते हुए ईरान पर हमलों और इस्राइल के समर्थन को लेकर चिंता व्यक्त की।
बताया जा रहा है कि शनिवार और रविवार की रात के बीच अमेरिका ने ईरान के कई परमाणु केंद्रों को निशाना बनाते हुए हमले किए। इन हमलों में फोर्डो, इस्फहान और नतांज स्थित परमाणु स्थलों को टारगेट किया गया। इसी के विरोध में न्यूयॉर्क में लोगों ने मार्च निकाला और इसके साथ-साथ गाजा में जारी इस्राइली सैन्य अभियान की भी आलोचना की।
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
ईरान पर हुए हमलों के बाद अमेरिका के कई शहरों में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। न्यूयॉर्क सिटी पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि वह ईरान से जुड़े घटनाक्रमों को ध्यान में रखते हुए शहर के प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा रही है। धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनयिक स्थानों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जा रहे हैं।