शहडोल जिले में मंगलवार को प्री-मानसून वर्षा की शुरुआत हो गई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से खासी राहत मिली। दोपहर बाद से शुरू हुई रुक-रुककर बारिश ने तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज कराई। मौसम विभाग ने इस वर्ष पिछले साल की तुलना में अधिक वर्षा होने की संभावना जताई है।
मानसून जल्द होगा पूरी तरह सक्रिय
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मध्य प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है, और आगामी तीन से चार दिनों के भीतर शहडोल में भी पूर्ण रूप से सक्रिय होने की उम्मीद है। फिलहाल जो बारिश हो रही है, वह प्री-मानसून का हिस्सा है।
किसानों ने शुरू की खरीफ फसलों की तैयारी
कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. मृगेंद्र सिंह ने बताया कि वर्षा के साथ ही किसान खरीफ फसलों की तैयारी में जुट गए हैं। स्थानीय किसान अरुण तिवारी ने कहा कि बारिश के बाद अब खेतों की तैयारी शुरू की जाएगी। इस वर्ष अच्छी बारिश की संभावना से उत्पादन बेहतर होने की उम्मीद है।
सोमवार को भी बदला था मौसम का मिजाज
इससे पहले सोमवार शाम को भी तेज हवाओं और हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम में बदलाव देखा गया था। वहीं, मंगलवार को दोपहर के बाद लगभग एक घंटे तक तेज बारिश हुई और फिर शाम तक रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला जारी रहा। इससे गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को राहत मिली।
अत्यधिक वर्षा पर विशेषज्ञों की चेतावनी
हालांकि, कुछ विशेषज्ञों ने अधिक वर्षा से संभावित समस्याओं को लेकर सचेत किया है। जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता ने बताया कि बारिश जहां फसलों के लिए लाभकारी है, वहीं अत्यधिक वर्षा से भूमि कटाव और जलभराव जैसी स्थितियां भी उत्पन्न हो सकती हैं। ऐसे में जल संतुलन बनाए रखना आवश्यक है ताकि फसलें भी सुरक्षित रहें और क्षेत्र में जल प्रबंधन भी बेहतर हो सके।