पुणे में आईटी सेक्टर से जुड़ी 22 वर्षीय युवती से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने अहम कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खुद को कूरियर बॉय बताकर युवती के फ्लैट में घुसकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, और यह जांच की जा रही है कि उसका पीड़िता से कोई पूर्व संबंध था या नहीं।
कूरियर बनकर पहुंचा आरोपी, फ्लैट में की दरिंदगी
यह घटना बुधवार शाम कोंढवा क्षेत्र की एक आवासीय सोसाइटी में घटी, जहां आरोपी ने दस्तक देकर खुद को बैंक से आया कूरियर एजेंट बताया। उसने एक दस्तावेज दिखाकर साइन के बहाने युवती से पेन मांगा और जैसे ही वह पेन लाने के लिए पलटी, वह फ्लैट में घुस गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद आरोपी ने युवती से जबरदस्ती की।
धमकी देकर फरार हुआ आरोपी
पीड़िता के अनुसार, घटना के बाद आरोपी ने उसका मोबाइल फोन लिया और एक सेल्फी खींची, जिसमें उसका चेहरा आंशिक रूप से दिखाई दे रहा था और युवती की पीठ नजर आ रही थी। इसके बाद उसने फोन में एक धमकी भरा संदेश छोड़ा कि यदि उसने पुलिस से शिकायत की तो वह तस्वीर को सोशल मीडिया पर डाल देगा। युवती ने बताया कि इस वारदात के बाद वह बेहोश हो गई थी और करीब एक घंटे बाद होश में आने पर देखा कि आरोपी भाग चुका था।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ जारी
इस संवेदनशील मामले पर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी तेज हो गई थी, क्योंकि घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। हालांकि, अब पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है और घटनाक्रम की गहराई से जांच की जा रही है।