आरजेडी नेत्री ने लालू यादव की तुलना शिव से की, राजनीतिक हलचल तेज

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच आरजेडी की एमएलसी उर्मिला ठाकुर के एक बयान ने सियासी पारा बढ़ा दिया है। उन्होंने पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तुलना भगवान शिव से करते हुए उन्हें “कलियुग का जीवित भगवान” कहा है।

यह बयान मुजफ्फरपुर के गायघाट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आया, जहां डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया। उर्मिला ठाकुर ने मंच से कहा, “शिव के बाद अगर कोई जीवित भगवान हैं, तो वे लालू प्रसाद यादव हैं। मेरी जैसी महिला, जिसके पिता नाई का काम करते थे, को यदि विधान परिषद की कुर्सी तक कोई ला सकता है, तो वह सिर्फ लालू जी ही हैं।”

राजनीतिक दलों की तीखी प्रतिक्रिया

इस बयान के बाद सत्ताधारी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। जेडीयू नेता नीरज कुमार ने टिप्पणी करते हुए कहा कि “महादेव कभी निजी संपत्ति नहीं बनाते, जबकि लालू प्रसाद पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। उन्होंने बिहार के विकास की बजाय विनाश किया है।”

वहीं बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने भी इस बयान को आड़े हाथों लिया और कहा कि “महादेव से किसी भ्रष्ट नेता की तुलना सनातन आस्था का अपमान है।”

कौन हैं उर्मिला ठाकुर?

बेगूसराय से ताल्लुक रखने वाली उर्मिला ठाकुर काफी समय से राष्ट्रीय जनता दल से जुड़ी रही हैं। वर्ष 2000 में वे जिला परिषद सदस्य चुनी गई थीं और पार्टी के महिला नेतृत्व में एक सक्रिय चेहरा मानी जाती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here