लुधियाना में तलवार से हमला कर एसएडी नेता के पूर्व पीए की हत्या

लुधियाना। मिसिंग लिंक 2 हाईवे के पास धांदरा रोड पर शुक्रवार को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। उस पर तलवार से हमला किया गया था। मृतक की पहचान कुलदीप सिंह मुंडिया के रूप में हुई है, जो शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता और पूर्व सांसद जगदेव सिंह तलवंडी के पूर्व निजी सहायक रह चुके थे। हत्या के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सदर थाना प्रभारी (एसएचओ) अवनीत कौर के अनुसार, कुलदीप सिंह कार में यात्रा कर रहे थे, तभी उन पर हमला कर दिया गया। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। अधिकारियों का कहना है कि दोषी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

मजीठिया की गिरफ्तारी के विरोध में SAD कार्यकर्ता हिरासत में

इधर, शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी के विरोध में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया, जिसके चलते पुलिस ने गुरुवार को कई SAD कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने अमृतसर स्थित मजीठिया के आवास पर तलाशी अभियान चलाने के बाद उन्हें हिरासत में लिया।

बिक्रम सिंह मजीठिया की पत्नी गनीव कौर मजीठिया ने कहा कि बुधवार को 30 से 35 लोगों की टीम उनके घर पहुंची, लेकिन किसी ने कोई कानूनी दस्तावेज या वारंट नहीं दिखाया। उन्होंने बताया कि टीम ने घर में प्रवेश कर निजी सामान की जांच शुरू कर दी, लेकिन किसी भी प्रकार की जानकारी या अनुमति नहीं दी गई।

गनीव कौर ने कहा, “हमसे बात करने की कोशिश भी नहीं की गई। मैंने अधिकारियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। मामला अभी जांच के दायरे में है, पर जो हो रहा है वह सबके सामने है। हम यह लड़ाई जारी रखेंगे और हमारे समर्थक हमारे साथ मजबूती से खड़े हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here