नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक इस समय दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज जारी है। शनिवार को उन्होंने ICU से एक भावुक संदेश सोशल मीडिया पर साझा करते हुए केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों को लेकर गंभीर सवाल उठाए।
मलिक ने लिखा कि वह बीते एक महीने से अस्पताल में भर्ती हैं और किडनी संबंधी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। उनकी हालत बिगड़ने के चलते उन्हें दोबारा आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता मैं आगे रहूंगा या नहीं, लेकिन देश की जनता के सामने सच्चाई लाना चाहता हूं।”
पूर्व राज्यपाल ने आरोप लगाया कि किरू जलविद्युत परियोजना में 2200 करोड़ रुपये के कथित घोटाले से जुड़े मामले में सीबीआई द्वारा उन्हें झूठे आरोपों में फंसाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने सरकार और एजेंसियों से अपील की कि देश की जनता को यह जरूर बताया जाए कि जांच के दौरान उनके खिलाफ आखिर क्या प्रमाण मिले।